भिलाई। दुर्ग जिले कुम्हारी थाना क्षेत्र में पंप कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आधी रात के बाद पंप में पेट्रोल भरवाने युवक पहुंचे थे। पंप कर्मियों ने देने से मना किया तो युवकों ने मारपीट की। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में शिकायत के बाद कुम्हारी पुलिस अज्ञात आरोपियों जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दो अक्तूबर की आधी रात के बाद तीन बजे एक कार में पांच अज्ञात युवक पहुंचे। पेट्रोल नहीं देने पर पेट्रोल पंप में घुसकर पंप के तीन कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। कर्मचारियों ने रात में पहले पेट्रोल का पैसे का भुगतान करने को कहा उसके बाद पेट्रोल देने की बात को लेकर अज्ञात युवकों ने पंप कर्मचारी से वाद विवाद हो गया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पेट्रोल पंप में बने केबिन में घुसकर तीनों कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पेट्रोल पंप के मैनेजर को दी और पंप कर्मचारियों ने कुम्हारी थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। कुम्हारी थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि एचपी पेट्रोल में अज्ञात आरोपियों के द्वारा पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।




