भिलाई। स्मार्ट फोन चलाने वालों के लिए WhatsApp कितना जरूरी यह किसी से छिपा नहीं है। चैटिंग ऐप लोगों के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। WhatsApp अब तक यूजर्स के लिए एक फ्री चैटिंग ऐप है लेकिन आगे जाकर यह फ्री नहीं रहने वाला है। वाट्सएप को लेकर ताजा अपड़ेट आया है जिसके मुताबिक अब इस चैटिंग ऐप में एडवर्टाइजमेंट भी दिखाई देगी। इसकी पुष्टि WhatsApp के हेड कैथकार्ट ने की है। वहीं यदि एडफ्री WhatsApp का मजा लेना है कि इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी एक बार WhatsApp पर एड चलाए जाने की खबर आई थी लेकिन तब इसके हेड ने इस खबर को खारिज किया था। अब एक इंटरव्यू में कैथकार्ट ने कहा कि WhatsApp में विज्ञापन दिखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए पॉलिसी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि विज्ञापन मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखेंगे। WhatsApp चैनल व स्टेटस में एड दिखाया जा सकता है।
प्रीमियम सर्विस के लिए देने होंगे पैसे
कंपनी की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार WhatsApp शुरुआत में सभी तरह अकाउंट में एड दिखाएगा। वाट्सएप पर नया एड फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह ही होगा। यानी जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, वैसे ही WhatsApp में भी दिखेंगे। आगे चलकर WhatsApp की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लॉन्च हो सकती है। जिन यूजर्स को एड फ्री एक्सपेरियंस चाहिए, उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसके लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।