रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने फिर करवट ली है। बीते 24 घंटे के दौरान रायपुर समेत सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने सूबे के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे पर एक नया सिस्टम सक्रिय होने से विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार बन रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक मौसम खराब रहेगा। कुछ हिस्सों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक लो प्रेशर एरिया बन गया है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढऩे के आसार हैं। ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होते हुए एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश तक जा रही है। इससे मध्य भारत के इलाकों में बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर वज्रपात और भारी बारिश के भी आसार हैं। वहीं स्थानीय मौसम कार्यालय के मुताबिक, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सूबे के नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, कोंडागांव, गरियाबंद समेत कुछ अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कोरिया, मुंगेली, बिलासपुर, गरियाबंद और बीजापुर समेत कुछ अन्य जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। सनद रहे सूबे के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। किसानों को अभी भी जोरदार बारिश की उम्मीदें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि इस बार मानसूनी सिस्टम ने अपना काम किया तो सूबे के किसानों को बड़ी राहत मिल जाएगी।