दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी मंगलवार से परिवर्तन यात्रा शुरू कर रही है। दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक पहली यात्रा का शंखनाद करने आज केन्द्रीय मंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं। वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर बस्तर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बता दें विधानसभा चुनाव को देखते भाजपा के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का भी बीते 6 माह में बस्तर का यह दूसरा दौरा है। जारी कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह सुबह 11.20 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 1.20 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलीकाप्टर में दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। सड़क मार्ग से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन करेंगे। दंतेश्वरी मंदिर में देवी दर्शन के बाद वे हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे ढाई घंटे बस्तर में रहेंगे। इसके बाद वे शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।




