भिलाई। शहर के बीच नेशनल हाइवे पर बने फ्लाईओवर के कारण के नीचे की सड़क जर्जर हो गई। फ्लाईओवर से आवागमन शुरू होने के बाद बारी बारी सर्विस रोड़ की मरम्मत की जा रही है। इसी कड़ी में चन्द्रामौर्या ओवर ब्रिज के नीचे रायपुर से दुर्ग से होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड में डामरीकरण एवं चौडीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके कारण भारी वाहन व बसो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण एजेंसी ने कहा है कि इस कार्य में एक सप्ताह का समय लगेगा।
यातायात विभाग की ओर से कहा गया है कि सड़क निर्माण के दौरान रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन चालक ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। सेक्टर की ओर जाने के लिये पावर हाउस अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें। इसी प्रकार सेक्टर की ओर से हाईवे में आने के लिए पावर हाउस अण्डर ब्रिज एवं चन्द्रामौर्या अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक को होटल अमित के सामने मार्ग का प्रयोग कर चन्द्रामौर्या टाकिज के सामने की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
निर्माण कार्य के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीश ठाकुर द्वारा निर्माण कंपनी को सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने वाहन डायवर्ट करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही आम नागरिको से अपील है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।