भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिसमें संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में चोरी को खुलासा हो गया। चोरी का प्लान बनाने वाली उसी घर में झाडू पोंछा लगाने वाली महिला ने बनाया। महिला के बताने के बाद ही दो युवकों ने घर में चोरी की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है।
बता दें चोरी की शिकायत न्यू खुर्सीपार निवासी सुरेश कुमार यादव ने दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 17 सितंबर को उसका छोटा भाई अपनी पत्नी की आंखो का ईलाज कराने चेन्नई गये हुए थे। इस बीच 22 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने घर पर चोरी की। चोरों ने आलमारी मे रखे सोने का मंगलसुत्र, सोने की अंगुठी, सोने की नोजपीन, कीमती 65,000 रूपए नगदी रकम 33,620 रूपए सहित लगभग पांच लाख रुपए की चोरी की।
शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर दो लडके रात 1.00 बजे चोरी गये मकान की ओर घुमते दिखे। सीसीटीवी कैमरा दूर होने से चेहरा पहचान पाने में काफी दिक्कते हुई। इसके बाद भी पुलिस चोर तक पहुंच ही गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी करने पर एक की पहचान आदित्य यादव निवासी न्यू खुर्सीपार के रूप में की गई। आदित्य यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में उसने अपने साथी राहुल चौधरी के साथ मिलकर चोरी चोरी करने की बात कही। इसके बाद राहुल चौधरी की तलाश शुरू की गई। वह घर से फरार था। इसके बाद सायबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और राहुल चौधरी को सुपेला अंग्रेजी शराब भट्ठी के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आदित्य यादव एवं राहुल चौधरी ने बताया कि हरिराम यादव के मकान में झाडू पोंछा करने वाली संतोषी बाई ने बताया कि घर में कोई नहीं है और उनकी अलमारी में सोने चांदी के जेवर व नगदी रखा हुआ है।
संतोषी बाई के बताए अनुसार ही दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में संतोषी बाई को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का मशरुका बरामद कर लिया गया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेंद कुमार टण्डन, एसआई युवराज साहू, एएसआई वीरेन्द्र ठाकुर, खेमलाल ठाकुर, आरक्षक चुमुक सिन्हा, पंकज सिंह, अमन शर्मा, सुभाष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




