रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने एवं विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है। यह कार्य 22 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा । इसके कारण छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाली ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। वहीं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा।
25 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस व 25 सितम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना होगी।
रद्द होने वाली गाडियां
- दिनांक 23 एवं 26 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होने वाली गाडियां
- दिनांक 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
- दिनांक 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को नई दिल्ली से चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस।
- दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस।
- दिनांक 24 सितम्बर, 2023 को गाधींधाम से चलने वाली 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम- एक्सप्रेस।
- दिनांक 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
- दिनांक 20 एवं 24 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस।
- दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को कोच्चुवेली से चलने वाली 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस।
- दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- दिनांक 24 सितम्बर, 2023 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस।