भिलाई। श्री सारदा मठ(इन्दौर) की अध्यक्षा परम श्रद्धेया प्रव्राजिका अमितप्राणा माताजी का भिलाई आगमन हो रहा है। वे रविवार 3 सितंबर को भिलाई प्रवास पर रहेंगी। इस मौके पर प्रव्राजिका अमितप्राणा माताजी के सानिध्य में सियान सदन, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई में शाम 4 बजे से सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं वक्ता प्रव्राजिका अमितप्राणा माताजी रहेंगी। सारदा रामकृष्ण संघ द्वारा समस्त शहर वासियों से उक्त सत्संग में शामिल होने की अपील की गई है।




