बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पदस्थ बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने सशर्त रिहा कर दिया है। अगवा करने के 8वें दिन नक्सलियों ने जवान को रिहा किया और आदिवासी समाज के सामने शर्त भी रखी। जवान के वापस लौटने के बाद परिवरजनों ने राहत की सांस ली है।
बता दें एरमनार निवासी बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने सप्ताहभर पहले भैरमगढ़ ब्लॉक उसपरी घाट से अगवा कर लिया था। अपहरण के बाद सात दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा। इस बीच आदिवासी समाज, परिजन व बीजापुर एसपी ने वीडियो जारी कर नक्सलियों से जवान को रिहा करने की अपील की थी। इसके बाद शुक्रवार को नक्सलियों ने जवान को आदिवासी समाज के सामने रिहा कर दिया।




