प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गौ माता को राष्ट माता का दर्जा देने की मांग प्रधानमंत्री ओर राष्टपति से की है। दुर्ग के अमलेश्वर में आयोजित श्री समपर्ण शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन उन्होने यह बातें कहीं। उन्होने कहा कि गौ-माता का सम्मान अति आवश्यक हैं इसलिए उन्हें राष्ट माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होने यह भी चिंता जाहिर करी कि आज लोग गौ माता को भूलते जा रहे है। उनका सम्मान कम होता जा रहा है ऐसे मे सीबीएसई और स्थानीय पाठयक्रमों में..एक विषय गौ-माता पर आधारित होना चाहिए। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज गौ- माता की तस्करी हो रही है उन्हें काटा जा रहा है जिस पर रोक लगना आवश्यक है। जिस भूमि पर गौ-माता को काटा जाएगा उस भूमि का विकास नही हो सकता। उन्होने कहा गौ माता देवताओं के मंथन से उत्पन्न हुई है जिनका सम्मान आवश्यक है।
पंडित प्रदीप मिश्रा आज अमलेश्वर में आयोजित श्री समपर्ण शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन उपस्थित लाखों शिव भक्तों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हाने कई ज्ञानवर्धन बातें बताई। उन्होने कहा कि अपने परिवार के मुखिया का सम्मान करना न भूलें। जिस तरह से घर की छत में एक शेड लगा दिया जाता है जो हर मौसम को झेलता है और उसके नीचे रहने वालों को कोई आंच नही आने देता है। ऐसा ही घर का मुखिया होता है जो हर तकलीफों से घर के सदस्यों को दूर रखता है। तेज तूफान में टिन का शेड आवाज करता है उसी तरह से घर का मुखिया कभी कभी कभी भड़भड़ाता है क्योंकि वह सहता है। इसका बुरा नही मानना चाहिए और उसका हमेशा सम्मान करना चाहिए।
श्री समर्थपण कथा के अंतिम दिन उमड़े लाखों भक्त
दुर्ग जिल के पाटन तहसील के अमलेश्वर में आयोजित श्री समपर्ण शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन लाखों भक्त कथा का रसपान करने उमड़े। हजारों ऐसे भक्त थे जो एक दिन पूर्व से ही कथा स्थल पर मौजूद रहे। रात भक्त वे शिवभक्ती के रस में डूबे रहे और आज कथा का रसपान किए। अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने समस्त छत्तीसगढवासियों की तारीफ की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।