भिलाई। तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी के दाम बढ़ा दिए है। एक अक्टूबर से यह बदलाव लागू कर दिया गया। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की घोषणा की है। रविवार से इस पर 200 से 210 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। दिल्ली में जहां 209 रुपए बढ़े वहीं छत्तीगसढ़ में इसकी कीमत में 203.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है।
बता दें एक सितंबर को तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपए की कटौती की थी। अगस्त महीने की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपए की कटौती की थी। इस तरह, पिछले दो महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 258 रुपए की कटौती की गई थी। दो माह की कटौती के बाद तीसरे में 200 रुपए से ज्यादा बढ़ोत्तरी कर दी गई।
ताजा बढ़ोत्तरी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम 1939 रुपए हो गई है। पिछले माह रायपुर में कमर्शियल गैस के दाम 1735.50 रुपए थे। इसी प्रकार दुर्ग जिले में बढ़ोत्तरी के बाद कमशिर्यरल गैस के दाम 1939.50 रुपए हो गए हैं। इससे पहले 1736 रुपए प्रति सिलेण्डर के दाम थे। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के सिलेण्डर पर पूरे 209 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। यहां आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये में मिलेगा। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी से महंगाई पर असर पड़ सकता है। खास कर, रेस्टोरेंट में भोजन खाना के लिए आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।




