भिलाई। सुदंर नगर कोहका में बीती रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस की एसीसीयू की टीम को लगाया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को नागपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। स्मृति नगर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
बता दें शनिवार रात को सचिन चौधरी नाम का युवक किसी लड़की से बातचीत करते खड़ा था। इस दौरान चंद्रशेखर ठाकुर का छोटा भाई युगल किशोर वहां गुजरा और उसने सचिन से यहां पर लड़की से बात करने से मना किया। इससे सचिन चौधरी बिफर गया और युगल से झगड़ा करने लगा। शोर शराबा सुनकर चंद्रशेख मौके पर पहुंचा और बीच बचाव करने लगा।
इस बीच सचिन चौधरी ने अपने भाई को फोन कर दिया। फोन करने के बाद उसका भाई गोविंदा चौधरी मौके पर बेसबॉल का डंडा लेकर पहुंच गया। इसके बाद चंद्रशेखर को बुरी तरह पीटने लगा। पिटाई के कारण चंद्रशेखर वहीं गिर गया। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। घटना की सूचना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और चंद्रशेखर को सुपेला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों भाई फरार हो गए। जिनकी पतासाजी के दौरान सुपेला थाना व ACCU की संयुक्त टीम द्वाय घटना के 16 घंटे के अंदर ही नागपुर के पास से पकड़ने में सफलला पाई। आरोपियो के विरुद्ध धारा 302, 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।