राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पैसों के लालची दो युवकों ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद न सिर्फ अपने दोस्त की पिटाई की बल्कि उसकी मां को फोन कर फिरौती भी मांगी। दहशत में महिला ने 50 हजार रुपए देकर अपने बेटे को छुड़ाया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को लगी। जानकारी मिलने के बद पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर फिरौती की रकम बरामद किया है। मामला जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है।
इस पूरे मामले का सोमवार को सीएसपी अमित पटेल ने खुलासा किया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि 15 वर्षीय किशोर को गनवीर उर्फ रोहन और विवेक मसीह ने घर से बाहर बुलाकर अगवा कर लिया। किशोर दोनों युवकों से परिचित था और आपस में इनके बीच दोस्ती थी इसलिए वह उनके बुलावे पर आ गया था। इसके बाद दोनों ने किशोर को अपने कब्जे में ले लिया और बायपास रोड पर उससे मारपीट की
इसके बाद किशोर की मां को फोन लगाकर 50 हजार फिरौती की मांग की। फिरौती नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। अपने बेटे की जान पर बनी देखकर उसकी मां डर गई और 50 हजार रुपए लेकर अपहरणकर्ताओं के पास पहुंची। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पैसे लेकर किशोर को छोड़ दिया। घर जाकर पूरे मामले की महिला ने अपने परिवारजनों को दी। इसके बाद परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से फिरोती की रकम बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया गया।




