मुंबई। भारत की मेजबनी में इस साल होने जा रहे वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या पर इस बार विश्वकप जिताने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि इस टीम में 27 सितंबर तक कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। बीसीसीआई में विश्वकप के लिए एक संतुलित टीम बनाने का पूरा प्रयास किया है। टीम में ऑलराउंडर व स्पीनर्स के साथ तेजगेंदबाजों का बेहतर कॉम्बिनेशन है।
विश्व कप की भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजों की भूमिका निभाएंगे। मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और केएल राहुल अपना काम करेंगे। इसी तरह टीम में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रूप में चार आलराउंडरों को जगह मिली है। इसके अलावा गेंदबाजी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज करेंगे। वहीं टीम का स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।




