भिलाई। प्रत्याशी चयन की चल रही कवायद के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दो-दो बैठकें बेनतीजा ही खत्म हो गई। मैराथन बैठकों के बाद अंत में प्रत्याशियों का दारोमदार सीईसी पर छोड़ दिया गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक सोमवार शाम खत्म हो गई। रायपुर में रविवार से चल रही मैराथन बैठक के बावजूद अभी तक प्रत्याशियों पर फैसला नहीं हो सका है। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, सीईसी की बैठक के बाद 8 सितंबर को प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
सीएम हाउस में सोमवार को पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई और उसके बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की। इसमें सीएम भूपेश और प्रभारी सैलजा सहित पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत व सभी सदस्य मौजूद रहे। कुमारी सैलजा ने कहा कि, बैठक में सभी नेताओं ने अपने सुझाव रखे थे। अब 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। दोनों ही बैठक में प्रत्याशियों की सूची पर भी मंथन हुआ। हालांकि प्रत्याशियों के नामों पर फैसला नहीं हो सका। कांग्रेस की चुनाव समिति की रविवार को भी देर रात तक बैठक चली थी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा था कि, बैठक में अच्छा फीडबैक मिला है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
लोगों का उत्साह नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके वापस दिल्ली लौटने के बाद ही प्रत्याशियों का ऐलान किए जाने की बातें कही जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रविवार को पार्टी की हुई बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर देर रात तक मंथन होता रहा, लेकिन फैसला नहीं लिया जा सका। सोमवार को भी यही स्थिति रही। बताते हैं कि कल देर रात तक चली बैठक में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि ब्लाक से आए नामों पर जिला कमेटी ने कैंची चला दी गई। जिलाध्यक्षों द्वारा अपने स्तर पर पैनल तैयार करने और मन मुताबिक सिंगल नाम का पैनल भेजने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पहले ही सभी दावेदारों के नाम मंगवा रखे थे।
रविवार को अधूरी रह गई बैठक को आज फिर सीएम हाउस में रखा गया। पहले चुनाव समिति और फिर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठकें हुई, लेकिन इन बैठकों से निकलकर कुछ भी नहीं आया। जानकारों के मुताबिक, कांग्रेस की पहली सूची में 35 से 40 नाम हो सकते हैं। बताया जाता है कि प्रदेश चुनाव समिति की मंशा थी कि भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस भी पहली सूची जल्द से जल्द जारी कर दे। लेकिन अब इसमें थोड़ा विलम्ब हो सकता है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 सितम्बर को राजनांदगांव आ रहे हैं। उसके बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों के नाम दिल्ली भेजे जाएंगे। इसके बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।




