भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन में ओड़िशा से पहुंचे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर ओड़िशा के गंजाम जिले से गांजा लेकर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से दुर्ग पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने कार्रवाई कर आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दरअसल दुर्ग आरपीएफ पोस्ट को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक व्यक्ति गांजा लेकर सफर कर रहा है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ की टीम ने जनरल कोच की जांच की जिसमें बताए गए हुलिया वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उसके पास विमल पान मशाला लिखा एक बैग मिला जिसकी जांच करने पर चार पैकेट गांजा बरामद किया गया।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय प्रधान (25) बताया। जो कि बादगढ़ गांव, शेरगढ़ थाना, जिला गंजाम (ओड़ीशा) का रहने वाला है। उसके पास रखे बैग से 4 पैकेट गांजा मिला जिसका कुल वजन 8 किलो था। जब्त गांजे की कीमत कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास से गांजा जब्त कर आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए शासकीय रेल पुलिस चौकी दुर्ग को सौंप दिया। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ धारा- 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।




