भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। पूरा परिवार ओडिशा गया हुआ था और पीछे से घर पर चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी व सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कुम्हारी पुलिस के अनुसार चोरी की यह घटना हाउसिंग बोर्ड कुम्हारी निवासी बसंत चौधरी के घर पर हुई है। बसंत चौधरी के छोटे भाई सुमित चौधरी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। सुमित चौधरी ने बताया कि उसका और उसके भाई का परिवार पूजा में शामिल होने 6 अप्रैल को ओडिशा गए थे। 11 अप्रैल को सुमित चौधरी लौट गया लेकिन बसंत चौधरी नहीं लौटा। रात को सुमित चौधरी अपने भाई के घर गया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है।
इसके बाद वह कमरे में गया जहां अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसने अपने बड़े भाई बसंत चौधरी को फोन कर इसकी जानकारी दी। दूसरे दिन भाई लौटा और इसके बाद चोरी का आंकलन किया गया। अज्ञात चोर ने घर से 2 सेट गले का हार (कान के झूमके, टाप्स के साथ), एक पांच लडी वाला चेन, 7 सेट कान के टाप्स, कान के टाप्स लाकेट के चैन के साथ, 3 सोने कि चेन (एक में लाकेट), 3 सोने की अंगुठी, 1 सोने का सिक्का, 6 छोटे सोने के आइटम, 10 चांदी का सिक्के, 1 चांदी की पायल और 65 हजार नगदी चुरा ले गया। चोरी गए ज्वेलरी की कीमत 10 लाख रुपए से भी ज्यादा बताया जा रहा है। इस मामले में कुम्हारी पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।