रायपुर। साल के पहले दिन राजधानी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक की मौत हो गयी। पीएचक्यू में पदस्थ आरक्षक शविकांत ठाकुर ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। माना थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर के चीचा मोड़ के हादसा हुआ। मृतक 14वीं बटालियन का जवान था और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ था। हादसे की सूचना के बाद माना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई।