रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा है। सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा को खून पसंद है। भाजपा हिंसा व घृणा की राजनीति करती है। छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में केन्द्र की भाजपा सरकार ईडी के जरिए गर्मी बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। सीएम बघेल ने कहा कि 5 साल पहले लगातार छत्तीसगढ़ नक्सली समस्या से जल रहा था। अब उसे हमने बहुत पीछे धकेल दिया है।
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जितनी भी खदानों की मालिक एसईसीएल है लेकिन अब इन्हें अडाणी को सौंपने का षड्यंत्र किया जा रहा है। मीडिया का ध्यान दूसरे तरफ भटका कर एसईसीएल खदान को दे दिया गया। एनएमडीसी जो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा लोह अयस्क उत्पादक है उसको हटाकर अडाणी को दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बीच में इसलिए केन्द्र का काम आसान नहीं हो पा रहा है। छत्तीसगढ़ में जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सीएम भूपेश बघेल ने ऑनलाइन सट्टे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि महादेव एप बहुत सारे राज्यों में फैला हुआ है। भाजपा शासित जो भी राज्य हैं, बीजेपी बताएं कि महादेव एप के खिलाफ कार्रवाई की गई है? उसके जितने भी नेटवर्क हैं, वह दूसरे राज्यों से चल रहे हैं, लेकिन फिर भी हमने छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की। इसके बावजूद हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह षड्यंत्र दिल्ली से चल रहा है। हर हाल में यहां के लोहा, कोयला जितने खदानें हैं, उस पर केंद्र की गिद्ध की तरह नजर है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है। इनके बहकावे में नहीं आने वाली।




