भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। भिलाई तीन के रहने वाले एक शख्स से शातिरों ने मलेशियाई करेंसी बदलने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। दरअसल शातिरों ने पहले शख्स को मलेशिया की करेंसी 50 का नोट दिया। इसके बाद और करेंसी देने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। इस मामले में सुपेला पुलिस ने शख्स की शिकायत के बाद तीन लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इस मामले में भिलाई तीन जैन मंदिर के पास रहने वाले राजू जैन ने शिकायत दर्ज कराई है। राजू जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 सितंबर 23 शनिवार को तीन लोग उसकी दुकान राजहंस लेडिस वियर में पहुंचे और अंडरवियर दिखाने कहा। इस दौरान अंडरवियर खरीदकर 90 रुपए दिए। इस दौरान एक शख्स ने उसे मलेशिया की करेंसी 50 का नोट दिखाया और कहा कि उसके पास मलेशिया की करेंसी और भी है जिसे भारतीय रुपए में बदलना है। इसके बाद तीनों राजू जैन के पास 50 का नोट छोड़कर चले गए। तीनों ने अपना नाम क्रमश: अब्दुलरफ खान, साईफुल व आकाश मलिक बताया जो कि सुपेला गदा चौक के पास किराए के मकान में रहने की बात बताई। तीनों ने राजू जैन को अपना मोबाइल नंबर भी दिया।
उनके जाने के बाद राजू जैन ने मलेशिया की करेंसी को बदलवाने के लिए सुभाष चौक भिलाई तीन निवासी प्रमोद जैन से मिला। तब उसे पता चला कि मलेशियाई 50 के नोट की कीमत भारतीय मुद्रा में 800 रुपए से भी ज्यादा है। इस दौरान वह लालच में आ गया और नोट बदलवाकर कमीशन के चक्कर में तीनों से संपर्क किया। इसके बाद राजू जैन व प्रमोद जैन 26 सितंबर को गदा चौक के पास पहुंचे और तीनों से मिले। सामने वाले ने बैग में मलेशियाई करेंसी दिखाई। और उसमें से 8 नोट निकालकर दे दिए।
1660 नोट होने की बात बताई
तसल्ली होने के बाद तीनों ने बताया कि उनके पास ऐसे 1660 नोट होने की बात बताई। इसके बाद इनके बीच डील हो गई। राजू जैन व प्रमोद जैन ने नोट बदलवाने का समय तय कर लिया। इसके बाद 27 सितंबर को फिर से गदा चौक पहुंचे और अब्दुलरफ खान, साईफुल व आकाश मलिक उनसे मिले। दोपहर करीब 12:30 बजे तीनों पहुंचे और बैग दिखाया जिसमें नोटों की गडि्डयां भरी हुई थी। उनमें से एक ने बैग से तीन नोट भी निकालकर दिखाए।
बैग में करेंसी की जगह कागज की गडि्डयां
पूरी तरह से तसल्ली होने के बाद राजू जैन ने उन्हें 3 लाख 50,000 रुपए दे दिए और मलेशियाई नोटों से भरा बैग ले लिया। जब घर पहुंचकर शख्स ने बैग खोला तो हैरान रह गया। बैग में करेंसी की जगह कागज की गडि्डयां भरी थी। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद लगातार तीनों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वे अपना मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो चुके थे। इस मामले में शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने अब्दुलरफ खान, साईफुल व आकाश मलिक के खिलाफ धारा 420,34 तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।




