भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा व्यापारियों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन छत्तीसगढ़ की 34 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापारियों को संगठित कर उन्हें “पहले मतदान फिर दुकान” की शपथ दिलाई। इसी कड़ी में वे अब मनेन्द्रगढ़ पहुंचे और वहां के व्यापारियों को भी पहले मतदान फिर दुकान की शपथ दिलाई।
अजय भसीन ने बताया कि पिछले 20 दिनों से लगातार 34 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सली क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों को शपथ दिलाई कि पहले मतदान करें फिर दुकान की ओर प्रस्थान करें। इस दौरान सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा दौरे के पश्चात छतीसगढ़ के दूसरे छोर मनेन्द्रगढ़ के दौरे व्यापारियों को मतदान की शपथ दिलाई। मनेन्द्रगढ़ के व्यापारी भाइयों ने एक मत से शपथ लेते हुए सर्वाधिक मतदान व्यापारियों का और स्वयं मतदान करेंगे, अपने परिवार का मतदान कराएंगे ,अपने स्टाफ का मतदान करायेंगे व आने वाले ग्राहकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।
इससे पहले मनेन्द्रगढ़ पहुंचने पर अजय भसीन का मनेन्द्रगढ़ के जिला अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने इस अभियान की प्रशंसा की। दुकानदारों ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ स्किम भी चलाने का वादा किया।जो ग्राहक मतदान करके हमे अपनी उंगली में मतदान का चिन्ह दिखायेगा उसे खरीदी में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
भसीन ने बताया कि यह अभियान पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस बार व्यापारियों का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा। इस अभियान का असर व्यापारियों में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। भसीन ने बताया कि मनेन्द्रगढ़, भरतपुर व मरवाही विधानसभा में व्यापारियों को शपथ दिलाई गई। इस अभियान में चेम्बर के शंकर सचदेव, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव, शिव राज शर्मा, दिलीप इसरानी, मनोहर कृष्णानी व अनेक सदस्य शामिल होते हैं। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।