रायपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए 4 अक्टूबर को नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन (बीपीओ) विभाग में 300 पदों पर भर्ती निकली है। रोजगार विभाग रायपुर ने स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कॉलेज, बैरन बाजार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन ( बीपीओ) रायपुर की ओर से 12वीं पास आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
रोजगार कैंप के दौरान सीएसए के 300 पदों भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 13 हजार रुपए प्रतिमाह के सैलरी मिलेगी। इसमें बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस आयोजन में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित समय पर उपस्थित रहे। जॉब फेयर के लिए आवेदक को अपने बॉयोडाटा के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी लानी होगी। इस जॉब फेयर में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।




