रायपुर। कांग्रेस नेता व वायनाड़ के सांसद राहुल गांधी 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे फरसगांव, भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल इन सभाओं से चुनाव के लिए नई घोषणाएं कर सकते हैं। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे पांचवी घोषणा कर सकते हैं।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को दुर्ग में पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश की नामांकन रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी। बिलासपुर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भी 30 अक्टबूर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। प्रियंका गांधी व सीएम भूपेश बघेल इन नामांकन रैलियों में भी शामिल होंगे।




