बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार सुबह प्रयागराज जा रही यात्री बस घाटी में पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। दो यात्रियों के शवों को मरच्यूरी भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




