बिलासपुर। स्कूली बच्चों द्वारा जान हथेली पर रख रेलवे लाइन पार करने को लेकर हाईकोर्ट की नोटिस के बाद रेलवे ने लिखित जवाब दिया है। रेलवे ने हाईकोर्ट से कहा है कि मार्च 2024 में यह फूट ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाएगा। रेलवे के जवाब के बाद अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2024 रखी गई है।
बता दें कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के दोनों ओर घनी आबादी है। दोनों छोर को जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा पूर्व में फुट ओवर ब्रिज बनाया गया था जिसे तोड़ दिया गया। इसके बाद नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया। सालों बीतने के बाद भी रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा नहीं किया गया। इस वजह से रोज स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों को जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक पार किया जाता है। इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: की संज्ञान लिया और रेलवे से जवाब मांगा।
इस मामले में शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच में रेलवे की ओर से लिखित जवाब पेश किया गया।हाईकोर्ट में पेश जवाब में रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर स्टेशन के इस फूट ओवर ब्रिज को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाना है। कुछ तकनीकि कारणों की वजह से यह काम समय पर पूरा नहीं हो सका है। रेलवे ने अपने जवाब में कहा है कि अभी इस पर तेजी से निर्माण कार्य कराया जाएगा और मार्च 2024 के भीतर ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे के इस जवाब के बाद हाईकोर्ट ने अब जनवरी 2024 माह से शुरू होने वाले सप्ताह में मामले की अगली सुनवाई निर्धारित की है।