भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र में बीती रात दो एटीएम में सेंधमारी हो गई। अज्ञात आरोपियों ने हुडको में एसबीआई के दो एटीएम में गैस कटर से काटकर लगभग 40 लाख से ज्यादा कैश पार कर दिया। यही नहीं कैश निकालने के बाद एटीएम को भी आग के हवाले कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना हुडको के वार्ड नंबर 70 रविवार देर रात हुई। क्षेत्र के दो अलग-अलग एटीएम सेंटरों में चोरों ने धावा बोला। एटीएम को गैस कटर काटकर कैश निकाला और एटीएम को आग के हवाले कर दिया। आरोपियों ने एटीएम से 40 लाख रुपए से ज्यादा कैश पार कर दिया है। पुलिस इस मामले की विवेचना में जुट गई साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
दोनों एटीएम में नहीं था सुरक्षा गार्ड
बता दें हुडको के जिन दो एटीएम में सेंधमारी हुई उन दोनों ही एटीएम में सुरक्षा को लेकर के बैंक प्रबंधन ने किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की। दोनों एटीएम में सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था। आधीरात के बाद आसपास का क्षेत्र पूरा सूना हो जाता है। सुरक्षा गार्ड नहीं होने से चोरों को अपना काम आसानी से करने में मदद मिली। चोरी होने के बाद जब एटीएम में आग लगाकर भागे तो यहां से धुआं निकलता देख मकान मालिक ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया बताया कि जांच करने पर एटीएम का पूरा पैसा गायब मिला।