बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले शुक्रवार को नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। शादी समारोह से लौट रहे एक भाजपा नेता तिरुपति कटला की निर्ममता से हत्या कर दी। तिरुपति कटला भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आसपास सर्चिंग शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता तिरुपति कटला शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने बीजापुर से 25 किलो मीटर दूर तोयनार गये हुए थे। वे शादी समारोह से वापस लौट रहे थे इसबीच नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार गर्दन व छाती पर लगी जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गए। नक्सली हमले से गंभीर रूप से घायल हुए तिरुपति को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। कटला की मौत खबर से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। वहीं खबर सुनते ही उनके रिश्तेदार, राजनैतिक दल के व नागररिक अस्पताल पहुंचने लगे हैं।