रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में बदलाव जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ का प्रभारी बदल दिया है। कुमारी सैलजा की जगह अब सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी होंगे। वहीं कुमारी शैलजा उत्तराखंड की प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, मुकुल वासनिक, गुजरात भेजे गए हैं तो वहीं जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक भेजे गए हैं और दीपक बाबरिया के हिस्से दिल्ली-हरियाणा का चार्ज आया है। संगठन में कम्यूनिकेशन देखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के हिस्से आई है और केसी वेणुगोपाल संगठन देखेंगे।
यह है प्रभारियों की सूची