नईदिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से दूर होने का फैसला कर लिया है। उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी सूचना दी है। गौतम गंभीर वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं। उनके पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे।
बता दें गौतम गंभीर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना को हराया था। इस चुनाव में गौतम गंभीर को 696,158 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के लवली को 3,04,934 और आप की आतिशी को 2,19,328 वोट मिले थे।
शनिवार को गौतम गंभीर ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!’