भिलाई। दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। खुर्सीपार गेट चौक से पावर हाउस की ओर जा रहे साइकिल सवार को ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खुर्सीपार पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर करीब 1 बजे की है। खुर्सीपार गेट तिराहे से निकले ट्रेलर चालक ने सर्विस लेन पर चल रहे साइकिल सवार को ठोकर मार दी। घटना से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पेट्रोल पंप से पहले खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




