भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास स्थित वीआईपी कैफे में युवाओं को हुक्के में नशे का सामान परोसा जा रहा है। शनिवार को आधीरात पुलिस ने रेड मारी तो अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने यहां का हुक्का का कश ले रहे युवाओं को समझाइश देकर छोड़ा और कैफे में हुक्का परोसने वाले कांट्रेक्टर कॉलोनी निवासी प्रांशु गुप्ता व ऋषभ गुप्ता को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में फ्लेवर व हुक्का जब्त किया है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वीआईपी कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के तहत कार्रवाई की। पहले अपने दो सिपहियों को सिविल ड्रेस में भेजा और उसके बाद दबिश दी। मौके से पुलिस ने प्रांशु गुप्ता एवं ऋषभ गुप्ता को पकड़ा। मौके से पुलिस ने 4 हुक्का पाट, 16 तम्बाखु युक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर, 50 सिम, 15 आईडीएफसी बैंक के चेकबुक, 1 नग लेपटाप, 3 नग मोबाइल जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि कैफे में शासन से प्रतिबंधित तम्बाखु युक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर युक्त हुक्का पाट के माध्यम से लोगों को पिलाया जा रहा था। आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि 50 सिम फर्जी रूप से अन्य व्यक्तियों के नाम से बिना उनके जानकारी के खरीद लिया था। 15 बैंक एकाउंट चेक भी अन्य व्यक्तियो के नाम से सट्टा के कारोबार के लिए धोखाधडी फर्जी तरीके से खुलवा रखा था। खाताधारको को धोखे में रखकर उनके एटीएम और चेक बुक को अपने पास रख लिये थे। आरोपी रिषभ गुप्ता के विरूद्ध वर्ष 2023 में भी सोनीपत (हरियाणा) में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अमित अंदानी, एएसआई राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक उपेन्द्र सिंह, आरक्षक विकास तिवारी, कपिल चौधरी, अजीत सिंह, विशाल सिंह, विक्रम भदौरिया का विशेष योगदान रहा।