रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार से दो दिन तक रायपुर में रहेंगे। बीते 70 दिनों में अमित शाह का यह छत्तीसगढ़ का चौथा दौरा होगा। वे 1 सितंबर की शाम 6:40 बजे नियमित फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। वहां से डूमतराई स्थित भजापा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की मैराथन बैठकें लेंगे। इधर 2 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। शनिवार को भाजपा-कांग्रेस दोनों दिग्गज छत्तीसगढ़ के लोगों को साधने का प्रयास करेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए माहौल तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे लगातार छत्तीगसढ़ का दौरा कर रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह शुक्रवार शाम को नवा रायपुर के डूमरतराई स्थित भजापा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की मैराथन बैठकें लेंगे। इसके बाद 2 सितंबर को सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
चुनावी माहौल में राहुल गांधी की पहली यात्रा
चुनावी माहौल में सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ में यह पहली यात्रा होगी। केन्द्र सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर व तीखे तेवर दिखाने वाले राहुल गांधी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। राहुल गांधी नया रायपुर के मेला मैदान में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजधानी रायपुर में ऐसा पहली बार होगा कि एक ही दिन भाजपा व कांग्रेस के दिग्गजों का कार्यक्रम होगा। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दोनों पार्टियों के लिए शनिवार को दिन खास होने वाला है।




