भिलाई। इन दिनों एटीएम तोड़कर कैश चुराने में मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों भिलाई व दुर्ग के तीन एटीएम में सेंधमारी हुई जिसमें चोरों ने 70 लाख के करीब कैश पार कर दिया। ताजा मामले में दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में श्री जी फ्यूल्स के पास लगे इंडिया नंबर 1 के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है। इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर अंडा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रूआबांधा भिलाई निवासी सोमेन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। सोमेन अंडा स्थित श्री जी फ्यूल्स में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प के बगल में लगा बीटीआई इंडिया नंबर 1 एटीएम स्थित है। 25 सितंबर की शाम को प्रतिदिन की भांति एटीएम को चेक करके सही हालत में देखकर अपने घर रूआबांधा गया।
दूसरे दिन 26 सितंबर को सुबह करीब 8.45 बजे वापस आकर एटीएम को देखा तो एटीएम का केश निकलने वाला कवर तथा लाक टूटा हुआ था। मशीन में तोड़फोड़ की गई थी। किसी ने एटीएम मे घुसकर चोरी करने के लिए एटीएम मशीन मे तोड़फोड़ की लेकिन कैश नहीं निकाल पाया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457, 511 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।




