जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवती से दुष्कर्म व उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 509, 376 व 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है।
तपकरा पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने 22 सितंबर 2023 को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि सोनू सिंह (23) से उसका परिचय था। दोनों के बीच एक वर्ष से मोबाइल पर बातचीत होती थी। इस बीच उसने अपने एक रिश्तेदार की शादी में उसे लातेहार (झारखंड) बुलाया। युवती वहां चली गई तो मौका देखकर उसने उससे दुष्कर्म किया और उसे धमकाते हुए उसका वीडियो बना दिया। यही नहीं उसने वीडियो वायरल भी कर दिया।
इस मामले में युवती की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। घटना के लगभग दो माह बाद सायबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निवास स्थान में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लाया गया। तपकरा पुलिस द्वारा आरोपी सोनू सिंह पर विधिवत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया। इस पूरे प्रकरण की विवेचना में थाना प्रभारी भरतलाल साहू, आरक्षक भागेश्वर साय पैंकरा, देवसिंह एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।