रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में बीती रात एक महिला ने ट्रेन में स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। दरअसल महिला मुंबई से हावड़ा जा रही थी इस दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई। हावड़ा मुंबई मेल में यह महिला सफर कर रही थी। ट्रेन रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। ट्रेन जैसे ही रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची वहां ट्रेन को रोका गया और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद महिला को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को रायगढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या- 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में बैठी हसीना खातून (24) को प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला मुंबई से हावड़ा तक सफर कर रही थी। वह दुर्गापुर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। सूचना मिलने के बाद मुख्य स्टेशन प्रबंधक रेलवे हेल्थ यूनिट रायगढ़, स्वास्थ्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों को अलर्ट किया। इसके बाद रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉक्टर पीयूष प्रियदर्शन, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और अटेंडेंटर उत्तम जाटव सहित आदि स्टाफ स्टेशन पहुंचे ।
सीएसएमटी-हावड़ा मेल रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 22:10 बजे पहुंची। इसके बाद तत्कार महिला यात्री को स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई गई और महिला का सफलता पूर्वक ट्रेन में ही पूर्वक प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। शुरुआती जांच के बाद रेलवे मेडिकल टीम ने महिला को रायगढ़ मेडिकल कालेज भेजा। रायगढ़ रेलवे स्टेशन प्रबंधन के इस कार्य की महिला के साथ यात्रा कर रहे सह यात्रियों ने सराहना की और आभार प्रकट किया।




