भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में पेट्रोलपंप पर खड़ी हाइवा चुराने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हाइवा चुराने के बाद पाटन होते हुए धमतरी भाग रहा था। सीसी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने चोरी की हाइवा कीमती 40 लाख रुपए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें हुडको निवासी रंजित स्वाई ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि हाईवा क्रमांक सीजी 07 बी वाय 5841 को उसके चालक ने 9 सितंबर की शाम को मित्तल राज पेट्रोल पंप मुड़पार में खडी किया। दूसरे दिन जाकर देखा तो हाइवा वहां नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा ले गया था। शिकायत के बाद उतई पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
जांच के दौरान उतई पुलिस ने सबसे पहले पेट्रोल पंप मुड़पार का सीसी टीवी फुटेज देखा। फुटेज में संदेही के पेट्रोल पंप के आसपास घूमते नजर आया। कुछ देर बाद ट्रक का वहां से गायब मिला। सीसी टीवी फुटेज में मुवमेंटट के आधार पर ट्रक का पाटन की ओर ले जाना देखा गया। मुखबीर ने बताया कि हाइवा धमतरी रोड की ओर देखी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम कुरुद पहुंची। यहां ग्राम डहीडीह में सीसी टीवी फुटेज में देखे गये हुलिया के व्यक्ति हिरासत में लिया गया।
संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने चोरी की हाइवा को नाला के किनारे छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी नागेश यादव निशानदेही पर हाईवा क्रमांक सीजी 07 बी वाय 5841 को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । आरोपी पहले भी दुर्ग जिले के थाना भिलाई भट्ठी, रानीतराई, जामगांव आर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी मामले में जेल जा चुका है।
शातिर चोर पकड़ाया, लाखों के जेवर बरामद
इधर चोरी के एक और मामले में मोहन नगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने 30 अगस्त को साई नगर उरला निवासी टोपेश कुमार साहू के घर पर चोरी की थी। इन दोनों ने इनके घर से डेल कंपनी का लैपटाप, चोट कंपनी का स्पीकर फिलीप्स कंपनी का ट्रिमर तथा घर के आलमारी में रखे एक नग सोने का नेकलेस, चांदी का पायजब एक जोड़ी, बच्चे का सोने का एक नग चीन, बच्चे का चांदी का पायल एक जोडी, सोने का कान का लटकन एक जोडी, एक नग सोने का मंगलसूत्र, पूजा कमरे में रखा कांसे का मूर्ति, बच्चे का ब्लू कलर का बैग तथा नगदी रकम करीबन 10,000 आदि चुरा लिया था।

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने टीम बनाकर अलग-अलग जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही कमल ठाकुर निवासी ओम नगर उरला व नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इन दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस चोरी का लगभग 3 लाख रुपए का सामान बरामद किया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी, एएसआई प्रमोद सिंह, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार भीमटे, रमेश शर्मा, उत्तम सोनी, आरक्षक क्रान्ति शर्मा एवं आशीष साहू विशेष भूमिका रहीं।




