भिलाई। एचएससीएल के दफतर में कोबरा सांप निकलने से हडकंप मच गया। करीब 5 फीट लम्बा कोबरा सांप दफतर के अंदर फन फैलाए बैठा था। एक कर्मचारी की नजर इस पर पडी और सारे दफतर में हड़कंप मच गया। सांप को देख कर्मी दहशत में आ गए। काफी मशक्कत के बाद भी जब सांप बाहर नही निकला तब स्नेक केचर को फोन किया गया उसके बाद कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया गया। यहां पहुंचे स्नैक कैचर राजेश महादेव ने बडे ही खास तकनीक का प्रयोग करते हुए कोबरा का रेस्क्यू कर लिया और उसे उसके सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिए। स्नैक कैचर राजेश महादेव ने कहा कि स्पेक्टिक कोबरा काफी जहरीला सांप होता है। इसे भारत में सबसे ज्यादा जहरीला प्रजाति वाला सांप कहा जाता है। इस सांप को काटने के 3 घंटे के भीतर ही इंसान की मौत हो जाती है। उन्होने कहा कि अब तक 5 से 10000 सांपों का उनके द्वारा रेस्क्यू किया जा चुका है।