कोरबा। कोरबा से पुरी के बीच चलने वाली डॉल्फिन बस सर्विस की यात्री बस मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस आज सुबह अंगुल के पास खड़ी से ट्रक से टकराई। हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं कई यात्री घायल हैं। बस जैसे ही हादसे का शिकार हुई मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल के भेजा गया। सूचना मिलते ही अंगुल पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम छह बजकर ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा बस स्टैंड से पुरी के लिए डॉल्फिन बस सर्विस रवाना हुई थी। बस में कोरबा से 15 लोग सवार हुए और रायगढ़ में लगभग 11 लोग पुरी के लिए रवाना हुए। लगभग 26 यात्रियों को लेकर डॉल्फिन बस पुरी के लिए रवाना हुई। मंगलवार तड़के पांच बस ओड़िशा के अंगुल शहर पहुंची। अंगुल के पास सड़क पर खड़े ट्रक से बस टकराई। हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं हेल्पर को भी गंभीर चोट आई है। इसके अलावा आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए हैं। जिन्हें पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।