रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों स्टंटबाज बाइकर्स गैंग का खतरा है। राजधानी की सड़कों पर स्टंट करते तेज रफ्तार बाइक सवारों के कारण सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा हो जाता है। इसे देखते हुए राजधानी में पुलिस ने ऐसे स्टंटबाजों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वायरल वीडियो की मदद से 10 स्टंटबाज बाइकर्स को पकड़ा और माफी मंगवाते हुए उन्ही के स्टाइल में वीडियो वायरल किया।
बता दें राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क पर स्टंट करते कुछ युवाओं ने वीडियो वायरल किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बाइकर्स किस तरह तेज रफ्तार से बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे हैं। इनकी स्टंटबाजी का वीडियो अपलोड कर एक यूजर ने इन कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद रायपुर पुलिस एक्शन में आई। यातायात विभाग द्वारा बाइक के नंबर के आधार पर 10 बाइकर्स को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने स्टंट की बात मानी और ऑन कैमरा लोगों से माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने की कसम खाई।
जुर्माना लगाया और समझाइश देकर छोड़ा
पकड़ में आने के बाद यातायात पुलिस ने इन स्टंटबाजों से जुर्माना वसूला। अलग अलग मामलों में 3 से 4 हजार रुपए का जुर्माना काटा। जुर्माना काटने के बाद पुलिस ने इन्हें समझाइश देकर छोड़ा। इन बाइकर्स में कुछ नाबालिग भी शामिल रहे जिनके पैरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी गई। रायपुर पुलिस के यातायात विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि सड़कों पर इस प्रकार स्टंटबाजी करने वालों पर नजर पड़े तो इसकी सूचना नजदीकी थाने में यातायात विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर जरूर दें।