स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार को जारी हो गया है। पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की खेलेगी। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 फरवरी को होगा। चेन्नई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम से होगा। बीसीसीआई ने अभी 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है।
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 17 मैचों का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। दूसरे फेस का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी होगा। पहले फेज में 17 दिन में 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 दफा ऐसा कर चुकी है। टीम अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 खिताब जीते हैं।
भारत में होंगे पूरे मैच
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
यह है शुरूआती 21 मैचों का शेड्यूल