भिलाई। शारदा पारा कैंप-2 में रविवार रात को नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी शारदापारा कैंप दो क्षेत्र के रहने वाले हैं। हत्या के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। जांज पूरी होने के बाद मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हों रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बता दें रविवार की रात लगभग 8.30 बजे शारदापारा कैम्प 02 निवासी संतोष साव अपने टेन्ट वाली गाडी टाटा-एस को पीछे कर रहा था। इस दौरान मोहल्ले के दो युवक बाइक से पहुंचे और उनकी टाटा एस के पीछे से टकरा गए। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो दोनों युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया। कुल पांच लड़कों ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट की। इस बीच एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव (17) को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार दिया। शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से तत्काल उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
जांच के दौरान पुलिस प्रार्थी शुभम साव की शिकायत के आधार पर अंकेश चैहान उर्फ बाबू, चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे, राहुल प्रजापति उर्फ भोला, सुमित चैहान व एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार की। छावनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी छावनी सोनल गवाला, उपनिरीक्षक वरूण देवता, अजय सिंह, एएसआई उदयशंकर झा, प्रधान आरक्षक मुरलीधर कश्यप, जसपाल सिंह, आनंद तिवारी, रामनारायण यदु, आरक्षक संजय सोनी, अखिलेश मिश्रा, जीत नारायण, त्रिलोक भाठी, आकाश तिवारी, पंकज राय, मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।