रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनकर आए नए विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। आपको बता दें कि इस बार 70 नए विधायक चुनकर आए हैं। नए विधायकों को विधानसभा की पूरी जानकारी देने के लिए 9 और 10 जनवरी को ट्रेनिंग सेशन होगा।
ये ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसरोवर सभागार में होगी। इस ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी आएंगे। नए साल में छत्तीसगढ़ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी। माना जा रहा कि, नए साल में मंत्रालय के कामकाज में तेजी आएगी। उधर साय सरकार के सभी मंत्रियों को निज सचिव मिल गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनाव और घोषणा पत्र में किए गए कई वादों पर चर्चा हो सकती है।
विधानसभा में होने वाले इस ट्रेनिंग सेशन में 9 जनवरी को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी आएंगे। बिड़ला उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे और नए विधायकों को मार्गदर्शन देंगे। दरअसल पहली बार चुनकर आए विधायकों को विधानसभा के रुल-प्रोसेस की जानकारी कम रहती है। ट्रेनिंग में नए विधायकों को इन सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा।