भिलाई। सेक्टर -10 वार्ड 64 के पार्षद अभय सोनी व उसके पुत्र अमन सोनी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर चुनाव के दौरान सेक्टर -10 निवासी सतपाल सिंह से मारपीट व उसका अपमान करने का आरोप है। इस मामले में जब सतपाल सिंह थाने पहुंचा था तो आरोपी वहां भी पहुंच गए और उसके साथ मारपीट की थी। अपराध दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से नाराज सतपाल सिंह ने शुक्रवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस दौरान सांसद विजय बघेल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब इस मामले में पुलिस ने पार्षद पिता व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा 294, 295ए, 323, 506, 34 के तहत कार्रवाई की है।
बता दें 19 नवंबर 2023 को प्रार्थी सतपाल सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह निवासी सेक्टर-10 ने भिलाई नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेक्टर-10 भिलाई निवासी कांग्रेस पार्षद अभय सोनी एवं उसके पुत्र अमनदीप सोनी के द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी बात को लेकर अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की गई थ। इस दौरान धार्मिक भावना को आहत करने की नियत से मारपीट करते समय उसकी पगड़ी भी खोल दी थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 294, 295ए, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित ने की थी आत्महत्या की कोशिश
अपराध दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इधर इस बात से परेशान सतपाल सिंह ने शुक्रवार को खौफनाक कदम उठाया। आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर पीड़ित सतपाल सिंह शुक्रवार को सेक्टर-10 में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी वे मौके पर पहुंचे और सतपाल सिंह को टॉवर से उतारने का प्रयास किया।
सांसद बघेल ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस बीच घटना जानकारी दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को हुई। वे भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित सतपाल से मोबाइल के जरिए बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने सतपाल को कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर वे टॉवर से उतरे। इसके बाद सतपाल सिंह को अस्पताल भेजा गया। इधर सांसद विजय बघेल ने भिलाई नगर पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। लगातार दबाव के बाद पुलिस ने पार्षद अभय सोनी व उसके पुत्र अमन सोनी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।




