भिलाई। नवरात्रि में पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। देवी आराधना के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। गुरुवार को पंचमी तिथि के मौके पर शहर के पंडालों व देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इसी कड़ी में सेक्टर- स्थित माँ तुलजा भवानी मन्दिर मराठा मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रख्यात भजन गायक पलाश शर्मा ने अपने भक्ति गीतों व भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
सेक्टर 7 मे स्थित माँ तुलजा भवानी मन्दिर में नवरात्र उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रथम दिन से यहां देवी की आरधना की जा रही है। इसी कड़ी में मराठा मित्र मण्डल द्वारा पंचमी तिथि पर ख्यातिलब्ध भजन गायक पलाश शर्मा को भजन प्रस्तुत करने आमंत्रित किया गया। भजन संध्या में पलाश शर्मा ने अपने सुमधुर भजनों से भक्तों के साथ माँ तुलजा भवानी का बहुत ही सुंदर गुणगान किया। मराठा गौरव वीर शिवाजी महाराज को लेकर भी सुंदर गीत प्रस्तुत किया। देर रात तक भजनों पर भक्त झूमते रहे। कार्यक्रम के दौरान मराठा मित्र मंडल द्वारा माँ की चुनर व श्रीफल भेंट कर पलाश शर्मा का सम्मान किया गया।




