भिलाई। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दुर्ग पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। शहर में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने बुधवार को मॉडिफाइड व प्रेसर हॉर्न वाले बाइकर्स पर कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान 30 वाहन चालकों का चालान काटा। इनमें 5 मोडिफाई सायलेसर एवं 25 प्रेशर हार्न वाहनों पर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं की तहत 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
दुर्ग पुलिस के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई सायलेंसर, तेज आवाज बुलेट एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालको के पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कुल 30 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई। मोडिफाई सायलेंसर वाहन चालकों से 5000 रुपए व प्रेशर हार्न वाले वाहन चालकों से 2000 रुपए जुर्माना वसूला गया।




