कांकेर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा पहली सूची जारी होने के बाद कुछ सीटों पर बगावत देखी जा रही है। कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत नाग का टिकट कटने के बाद अब उन्होंने बगावत कर दी है। अनंत नाग ने अंतागढ़ से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को उन्होंने नामांकन फॉर्म भी ले लिया है।
नामांकन फॉम लेने के बाद अनूप नाग ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि जिस ढंग से जनता ने मुझे 18 के चुनाव में आशीर्वाद दिया और जनप्रतिनिधि होने के नाते विकास कार्य कराए और टिकट की उम्मीद थी लेकिन सूची जारी हुई तो दूसरा नाम था। कांग्रेस पार्टी की टिकट की घोषणा के बाद अन्तागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता आहत है और लगातार फोन कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
बता दें कि अन्तागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकिट काट कर रुपसिंह पोटाई को टिकिट दिया गया है। रुप सिंह पोटाई को टिकिट देने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही थी। अनूप नाग के समर्थक लगातार क्षेत्र में मीटिंग कर अनूप नाग को निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी।
कांकेर की तीनों सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया नामांकन
इधर कांकेर जिले की तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। अंतागढ विधायक अनूप नाग के निर्दलीय चुनाव लड़ने सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें मना लिया जाएगा, पार्टी से बगावत नहीं करेंगे।




