अमृतसर। बीती रात दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से एक महिला सहित चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड स्थित क्वालिटी फार्मास्युटिकल फैक्टरी में हुई। इस घटना में एक किशोर और एक महिला समेत चार कर्मियों की मौत हो गई। फैक्टरी मालिकों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से देर रात आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में मजीठा रोड स्थित क्वालिटी फार्मास्युटिकल फैक्टरी में आग से तबाही का मंजर दिखा। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लगी। जिस समय आग लगी तब काफी कर्मचारी काम कर रहे थे। जिसे जहां से जगह मिली वहां से भाग गए। हालांकि चार लोग बच नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। हादसे में किशोर कुलविंदर सिंह, रानी, सुखजीत सिंह तथा गुरभेज सिंह की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने फैक्टरी मालिकों पर लापरवाही के आरोप लगाया है।




