रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा है। बदमाश यहां पर चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। कपड़ों में पूरे 6 पकैट चरस छिपाकर रखा था। आरोपी के कब्जे से 6 पैकटों में रखें कुल 0.80 ग्राम चरस जब्त किया गया है जिसकी कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिकस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 24 साल का युवक चरस बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसके बाद डीडी नगर पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिए को पहचानकर इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 2 गेट के पास एक व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम डी. राहुल राव निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 बताया। तलाशी लेने पर पहने कपड़े में चरस पाया गया।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी डी. राहुल राव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अलग-अलग 6 पैकटो में रखें कुल 0.80 ग्राम चरस जब्त किया गया है। जब्त चारएस की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया आरोपी युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी जेल जा चुका है। थाना डीडी नगर पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।




