रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 स्वामी आत्मानंद विद्या गार्डन अग्रसेन चौक, रायपुर में 47 वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया गया। ज्ञानेश शर्मा मान. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का उद्देश्य अधिक से अधिक आमजनों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य लाभ प्रदान करने का है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग निरंतर प्रयासरत है। योगाभ्यास केन्द्र शुभारंभ के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, जिला साहू समाज सचिव देवकुमार साहू, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, छबि राम साहू, आनंद सोनी, राजेंद्र भिलावे, शिवेंद्र बघेल, मनोज गुप्ता, ऋषि शर्मा, जया सोनी, सरबजीत, पूजा, कविता, संगीता, श्वेता, संजना सहित बड़ी संख्या में योग साधकगण उपस्थित रहे।




