सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस दौरान उसकी मां भी सामने थी। आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। महिला ने अपने बयान में बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और बेटा नहीं होने के कारण पति व सास उसे प्रताड़ित करते हैं। वहीं इस मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर पति व सास पर धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार की है। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर गांव के पिवरी चौक निवासी लवकेस गुप्ता का विवाह गोपाल निवासी रेणु गुप्ता से नौ वर्ष पहले हुआ था। बताया जा रहा है शादी के बाद से ही पति व सास रेणु गुप्ता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। दोनों की दो बेटियां हैं और बेटा नहीं पैदा होने को लेकर अक्सर विवाद करते थे। रविवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और लवकेश गुप्ता ने अपनी मां के सामने पत्नी रेणु गुप्ता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। आग से वह गंभीर रूप से झुलस गई। इसके बाद उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। नाजुक हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना के बाद नायब तहसीलदार सूरजपुर ने रेणु गुप्ता का बयान लिया है। अपने बयान में पीड़िता ने पति व सास सहित ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। रेणु गुप्ता ने अपने बयान में बताया कि बेटा नहीं होने के कारण उसे प्रताड़ित करते थे और रविवार की सुबह उसके पति ने अपनी मां के सामने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। रेणु गुप्ता की मां सुमित्रा देवी की रिपोर्ट पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पति लवकेश गुप्ता, उसकी मां मालती देवी व बड़े भाई बड़कू गुप्ता के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।




